SRH vs LSG : सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, इकाना में जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को लखनऊ को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 200 से ज्यादा के स्कोर का सफल पीछा किया है। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर उसे हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोमवार को वो कर दिखाया जो आज तक इकाना स्टेडियम में कभी नहीं हुआ। उसने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। पहली बार भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में किसी टीम ने आईपीएल मैच में 200 से बड़े लक्ष्य को हासिल किया। इससे पहले इस मैदान में सबसे बड़ा सफल रन चेज 199 रन का था जो पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने एलएसजी के खिलाफ किया था।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी की। मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम के अर्धशतकों और निकोलस पूरन की 45 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत उसने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। मार्श ने 39 गेंद में 65 और मार्क्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली। इकाना में तब तक किसी भी टीम ने 200 प्लस के टारगेट को कभी सफलता से चेज नहीं किया है लिहाजा लखनऊ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और कमिंदु मेंडिस की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। इकाना में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर का सफल पीछा किया।
अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन, ईशान किशन ने 28 गेंद में 35 रन, क्लासेन ने 28 गेंद में 47 रन और मेंडिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले तक 21 गेंद में 32 रन की पारी खेली। 99 के स्कोर पर जब सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा तब मैदान का माहौल गरमागरमी वाला हो गया था।
शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने जिस आक्रामक अंदाज में उन्हें पवैलियन जाने का इशारा किया और नोटबुक सेलिब्रेशन किया, उससे एसआरएच का बल्लेबाज भड़क गया। मैदान पर ही अभिषेक और राठी में तू-तू-मैं-मैं होने लगी। अगर अंपायर और बाकी फील्डरों ने बीचबचाव नहीं किया होता तो दोनों में हाथापाई तक की नौबत आ सकती थी। इस वजह से बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी को 1 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।