CAPSI to Collaborate with Police in Uttarakhand for Crime Prevention अपराध रोकने के लिए पुलिस से समन्वय बनाएंगे निजी सुरक्षा गार्ड, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCAPSI to Collaborate with Police in Uttarakhand for Crime Prevention

अपराध रोकने के लिए पुलिस से समन्वय बनाएंगे निजी सुरक्षा गार्ड

सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्टी (सीएपीएसआई) उत्तराखंड में अपराध रोकने के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाएगी। संगठन हर जिले में अपनी कार्यकारिणी बनाएगा और सुरक्षा कर्मियों की समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
अपराध रोकने के लिए पुलिस से समन्वय बनाएंगे निजी सुरक्षा गार्ड

सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्टी(सीएपीएसआई) उत्तराखंड में अपराध रोकने के लिए पुलिस से समन्वय बनाएगी। जल्दी ही संगठन प्रदेश के हर जिले में अपनी कार्यकारिणी का गठन करेगा। लैंसडौन चौक के समीप एक होटल में मंगलवार को संगठन की बैठक हुई। सीएपीएसआई के महासचिव विशाल चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कुछ संस्थाओं की ओर से अनावश्यक रूप से सिक्योरिटी संचालकों का भुगतान रोका गया है। संबंधी विवाद के समाधान के लिऐ जरूरत पड़ने पर विधिक कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाएगा। राज्य में सुरक्षा कर्मियों को कुशल क्षेणी में अधिसूचित कराने के लिए जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।

प्रदेशभर के सिक्योरिटी संचालकों को संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी। यही नहीं सिक्योरिटी संचालकों की दैनिक समस्याओं के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बीएस बिष्ट, महासचिव विशाल चौधरी, कोषाध्यक्ष एंव विधिक सलाहकार हरदीप, संयुक्त सचिव गुलशन शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।