Tragic Drowning Incident Body of 15-Year-Old Student Recovered from Dimna Lake पौने 11 बजे गोताखोरों ने निकाला प्रतीक का शव, नितिन की तलाश जारी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Drowning Incident Body of 15-Year-Old Student Recovered from Dimna Lake

पौने 11 बजे गोताखोरों ने निकाला प्रतीक का शव, नितिन की तलाश जारी

पटमदा के डिमना लेक में सोमवार शाम नहाते समय दो छात्र डूब गए। मंगलवार को प्रतीक रजक (15) का शव गोताखोरों ने निकाला। प्रतीक के पिता आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक हैं। वहीं, नितिन का शव अभी तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
पौने 11 बजे गोताखोरों ने निकाला प्रतीक का शव, नितिन की तलाश जारी

पटमदा: डिमना लेक में सोमवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान डूबे मानगो निवासी दो छात्रों में से मंगलवार को पौने 11 बजे प्रतीक रजक (15) का शव सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी से आए गोताखोरों ने निकाला। घाट से करीब 60 फीट दूर 25 फीट गहराई से निकाला। शव के बाहर आते ही प्रतीक के परिजन रोने बिलखने लगे। प्रतीक के पिता जयंत रजक आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के शिक्षक हैं और पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा गांव निवासी हैं। उनका पूरा परिवार पिछले कई सालों से डिमना में रहता है। मौके पर पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पुअनि शिवशंकर भगत, सअनि सुरेश प्रसाद वर्मा, चौकीदार चंदन कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल मौजूद हैं।

साढ़े 11 बजे तक नितिन का शव निकाला नहीं जा सका है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं और नितिन के शव को निकालने का इंतजार कर रहे हैं। नितिन और प्रतीक के साथ नहाने आए उसके दोस्तों अबीर, विशाल, रोहन व निशांत ने बताया कि उन लोग सोमवार की शाम करीब पौने 6 बजे डिमना लेक कुटिममाली के हांसाडूंगरी (टापू) घाट पर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।