Baba Bageshwar Dhirendra Shastri in Muzaffarpur for 2 days to give Pravachan 4 hours in evening बाबा बागेश्वर आज से दो दिन मुजफ्फरपुर में, शाम में 4 घंटे प्रवचन करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBaba Bageshwar Dhirendra Shastri in Muzaffarpur for 2 days to give Pravachan 4 hours in evening

बाबा बागेश्वर आज से दो दिन मुजफ्फरपुर में, शाम में 4 घंटे प्रवचन करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार दोपहर को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। यहां वे 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ समारोह में शामिल होंगे। मंगलवार और बुधवार को शाम के समय 4-4 घंटे उनके प्रवचन होंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
बाबा बागेश्वर आज से दो दिन मुजफ्फरपुर में, शाम में 4 घंटे प्रवचन करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर मंगलवार से दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे। वे राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी फोरलेन के समीप श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों दिन धीरेंद्र शास्त्री का शाम में 4-4 घंटे प्रवचन भी होंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ विशाल पंडाल तैयार किया गया है। 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार से हो गया।

सोमवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले 1100 कन्याएं मधुबनी पोखर पहुंचीं। वहां पहले से मंगाए गए गंगाजल से जलबोझी की गई। उसके बाद पुन: कन्याओं की टोली यज्ञस्थल पहुंची। वहां वाराणसी के आचार्य द्वारा कलश स्थापन कराया गया। मंगलवार और बुधवार को बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन होगा।

मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कुश मिश्रा ने बताया कि कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को हो गया। 23 मई को यज्ञस्थल पर सामूहिक उपनयन संस्कार होगी। 28 मई को यज्ञ की पूर्णाहूति होगी। नगर निगम द्वारा चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल के लिए की टंकी और कई नल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर में बनेगा भवन और पर्यटक सुविधा

कुश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बाबा गरीबनाथ की धरती मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। वे मंगलवार और बुधवार की शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रवचन करेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।

23 से 27 मई तक अनिरुद्धाचार्य देंगे प्रवचन

कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि 23 मई से 27 मई तक अनिरुद्धाचार्य महाराज का प्रवचन भी चलेगा। दो महान संतों के प्रवचन सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। प्रवचन सुनने के लिए जगह-जगह लाइव टीवी लगाया जा रहा है। जो लोग किसी कारण से प्रवचन सुनने के लिए नहीं आ सकेंगे वे घर बैठे ही प्रवचन सुन सकेंगे। उनके लिए यूट्यूब चैनल का लिंक जारी किया जाएगा। श्रद्धालु कहीं बैठे दोनों बाबा के प्रवचन सुन सकेंगे।