Baba Garibnath Dham Corridor Project Tourist Facilities and Cleanliness Enhancements Planned बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर में बनेगा तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBaba Garibnath Dham Corridor Project Tourist Facilities and Cleanliness Enhancements Planned

बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर में बनेगा तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र

बाबा गरीबनाथ धाम कॉरिडोर के अंतर्गत तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। नगर निगम ने नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा। कॉरिडोर के निर्माण से मंदिर परिसर और कांवरिया पथ का विकास होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर में बनेगा तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाबा गरीबनाथ धाम कॉरिडोर के अंतर्गत तीर्थयात्री भवन और पर्यटक सुविधा केंद्र भी बनेंगे। कॉरिडोर के निर्माण के साथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कांवरिया पथ का विकास भी किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेज दिया। इससे पूर्व बीते एक मार्च को निगम बोर्ड की बैठक में कॉरिडोर प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक मंदिर से लेकर कांवरिया पथ तक हर स्तर पर स्वच्छता, जल निकासी, रोशनी, पेयजल, शौचालय, जैसी सार्वजनिक सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

सूचना प्रणाली, पर्यटक सुविधा केंद्र, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला, सस्ते लॉज, तीर्थयात्री भवन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही छायादार विश्राम स्थल, प्राथमिक चिकित्सा, दिव्यांगजन ब्रेल साइन बोर्ड, रैंप, महिला विश्राम कक्ष, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, निर्भया कॉल प्वाइंट व बच्चों के लिए सुविधाओं का विकास आवश्यक है। एकीकृत पर्यटक सुविधा केन्द्र में मार्गदर्शन, टिकट, दवा आदि की समुचित व्यवस्था होगी। नगर आयुक्त विक्रम विरकर उत्तर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल बाबा गरीबनाथ धाम को धार्मिक पर्यटन सर्किट में प्रमुख स्थान दिया जाना चाहिए। इस पवित्र स्थल को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए कॉरिडोर परियोजना प्रस्तावित है। इससे रोजगार का भी सृजन होगा। स्थानीय कारीगर, दुकानदार व अन्य सेवा प्रदाताओं को रोजगार मिलने पर आर्थिक मजबूती आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।