शराब मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
बेगूसराय की सिंघौल थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार अभियुक्त मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। मुकेश आनंदी पासवान का 26 वर्षीय पुत्र है और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 May 2025 08:22 PM

बेगूसराय, संवाददाता। सिंघौल थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान पचंबा वार्ड नंबर 16 निवासी आनंदी पासवान के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। वह शराब संबंधित एक मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।