Villagers Protest Against Official for Illegal Land Grabbing in Bihar गैरमजरूआ खास जमीन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVillagers Protest Against Official for Illegal Land Grabbing in Bihar

गैरमजरूआ खास जमीन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बेगूसराय के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की नीमा पंचायत के टोलावासियों ने एक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला है। ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अधिकारी ने सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
गैरमजरूआ खास जमीन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की नीमा पंचायत के पक्की टोलावासियों ने नीमा पंचायत के ही एक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नीमा पंचायत के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर अधिकारी के खिलाफ सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर बिक्री का प्रयास करने, सरकारी जमीन की बिक्री का विरोध करने पर गरीब गुरबों को पद का दुरुपयोग कर कानूनी पचड़े में फंसाने का आरोप लगाया है। एसपी को दिये गये आवेदन में मनटून सहनी,अमरजीत सहनी, लालचंद्र राम, कालो सहनी, दिलखुश कुमार, अटेरन राम समेत 100 से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर व उंगली के निशान के चिह्न हैं।

डीएम व एसपी के नाम दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बिहार सरकार की गैरमजरूआ खास भूमि को एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध ढंग से कब्जा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भूमि सर्वे में खुलासा हुआ कि गैरमजरूआ खास करीब 14 कट्ठे की जमीन का प्लॉट है। उस सरकारी जमीन को अधिकारी बिक्री करना चाहते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सदर अंचल से जमीन की नापी करायी जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।