Robbery at Naukhla Temple Police Recover 8 Lakhs Arrest 5 Suspects Including Priest s Kin मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 गिरफ्तार, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRobbery at Naukhla Temple Police Recover 8 Lakhs Arrest 5 Suspects Including Priest s Kin

मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 गिरफ्तार

राजगीर के नौलखा मंदिर लूटकांड का मामला : मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 गिरफ्तार मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 गिरफ्तार

राजगीर के नौलखा मंदिर लूटकांड का मामला : दान पेटी से लूटे गये 8 लाख रुपये हुए बरामद नाईट गार्ड को जख्मी कर लूट लिये थे दान पेटी से रुपये फोटो: लूटकांड-बिहारशरीफ में मंगलवार को प्रेस वार्ता में पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते एसपी भारत सोनी व अन्य अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर के श्वेतांबर धर्मशाला के कार्यालय से रविवार की रात लुटेरों ने नौलखा मंदिर की 3 दान पेटी में रखे रुपये लूट लिये थे। विरोध करने पर नाईट गार्ड को धारदार हथियार के वार से जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके पास से लूटे गये 8 लाख 5 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद किये हैं। मंगलवार को एसपी भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर ही लूट की साजिश रची गयी थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी थी। जख्मी गार्ड को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। विशेष जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य पुजारी का पुत्र पुरी गांव निवासी विनीत कुमार, भतीजा परमीत तिवारी, धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर उपाध्याय टोला निवासी बच्चन उपाध्याय, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी कन्हैया कुमार व हीरा कुमार शामिल है। उनके पास से रुपये के अलावा एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल व एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपितों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। छापेमारी टीम में डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रमण कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।