दिवंगत आर्मी जवान पवन पंडित को दी गई श्रद्धांजलि
छतौना अब्बुपुर निवासी दिवंगत आर्मी जवान पवन कुमार पंडित को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व सांसद और अन्य नेताओं ने उनके माता-पिता को प्रणाम किया और शहीद के परिवार को सहायता का...

नावकोठी, निज संवाददाता। छतौना अब्बुपुर निवासी दिवंगत आर्मी जवान पवन कुमार पंडित को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार पंडित ने की। पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं शहीद पवन कुमार के माता-पिता को प्रणाम करता हूं जिन्होंने वीर सपूत को जन्म दिया। नावकोठी की धरती स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़े थे। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है।
सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध हो, यह प्रयास करूंगा। भाजपा सदा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी रहेगी। विधायक सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि इनैया चौक से अब्बूपुर में बनने वाली सड़क का नामकरण शहीद पवन पंडित के नाम पर होगा और इनैया में ही उनके नाम से द्वार का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान संजीव सिंह,चंद्रभूषण चौधरी,जय जय राम महतो, बालेश्वर महतो, ई. रंजीत कुमार पमपम, कामेश्वर झा, महेंद्र महतो, शीला पंडित, सरिता देवी आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।