50 हजार की रंगदारी दो, नहीं तो... बेगूसराय में टोल प्लाजा में घुसकर बदमाशों ने मैनेजर को धुना, वीडियो वायरल
टोल मैनेजर ने जब मारपीट का विरोध किया तो बदमाशों ने कहा कि 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी टैक्स दो अन्यथा यहां टोल प्लाजा नहीं चलने देंगे। टॉल मैनेजर की पिटाई होते देख वहां काम कर रहे मध्य प्रदेश के रहने वाले कैशियर राजपाल सिंह ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो सभी उनपर भी टूट पड़े।

बेगूसराय के बछवाड़ा में राष्ट्रीय उच्च पथ-28 स्थित मुरलीटोल टोल प्लाजा पर रविवार को कुछ बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर प्लाजा के मैनेजर व कैशियर को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की बाबत टोल प्लाजा के मैनेजर उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत, थाना गजरौला के वाहनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार ने चार नामजद व एक अज्ञात बदमाश के विरुद्ध बछवाड़ा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपितों में मुरली टोल के स्वर्गीय जीवश ठाकुर के पुत्र पल्लरु कुमार, विपिन महतो के पुत्र फोरजी कुमार, सुटहु महतो के पुत्र गोलू कुमार तथा राम विनय यादव के पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं।
टोल प्लाजा मैनेजर ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रविवार की सुबह 8:20 बजे वह टोल प्लाजा के कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी बीच बगल गांव मुरलीटोल के सभी आरोपितों समेत कुल पांच युवक उसके दफ्तर में जबरन घुस आए और सभी उन्हें गाली- गलौज करते हुए ऑफिस से बाहर की तरफ खींचने लगे। टोल मैनेजर ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने कहा कि 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी टैक्स दो अन्यथा यहां टॉल प्लाजा नहीं चलने देंगे।
टोल मैनेजर की पिटाई होते देख वहां काम कर रहे मध्य प्रदेश के रहने वाले कैशियर राजपाल सिंह ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो सभी उनपर भी टूट पड़े और उनकी भी पिटाई कर दी। बाद में टोल मैनेजर ने मामले की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी। टॉल प्लाजा पर पुलिस के आने की भनक पाकर सभी बदनाश भाग निकले। पीड़ित मैनेजर व कैशियर को डायल 112 की पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया।
टोल मैनेजर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे 50 हजार रुपए बतौर रंगदारी टैक्स की मांग की जा रही थी। उनसे कहा जाता था कि पिछली कंपनी के मैनेजर द्वारा भी उन्हें रंगदारी टैक्स का भुगतान किया जाता था। टोल चलाना है तो रंगदारी टैक्स देना ही होगा। घटना के बाद से टोल प्लाजा के कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
कर्मियों ने टोल प्लाजा पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करवाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है। इधर, बछवाड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टॉल प्लाजा के दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान करते हुए मामले की जांच पड़ताल की।