Terrorists entered the mall took people hostage ATS reached in minutes mock drill in Patna मॉल में घुसे आतंकी, लोगों को बनाया बंधक; मिनटों में पहुंची ATS, पटना में मॉक ड्रिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTerrorists entered the mall took people hostage ATS reached in minutes mock drill in Patna

मॉल में घुसे आतंकी, लोगों को बनाया बंधक; मिनटों में पहुंची ATS, पटना में मॉक ड्रिल

पटना में उस वक्त लोग दहशत में आ गए, जब पीएंडएम मॉल में हथियारबंद सुरक्षा बलों ने अचानक मोर्चा संभाल लिया। दरअसल, यह कोई असली आतंकी हमला नहीं बल्कि बिहार ATS की एक मॉक ड्रिल थी, जो आतंकी हमले की स्थिति में क्विक एक्शन और तैयारी की जांच के लिए आयोजित की गई थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मॉल में घुसे आतंकी, लोगों को बनाया बंधक; मिनटों में पहुंची ATS, पटना में मॉक ड्रिल

पटना के बड़े मॉल पी एंड एम मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चार आतंकी मॉल में घुस गए। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। एक के बाद एक दो धमाकों से लोग सहम गए। इस दौरान आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया। आतंकी एके-47 से लैस थे। हाथों में हैंडग्रेनेड भी थे। इस दौरान आतंकियों ने लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया। फूड कोर्ट में बैठे लोग और खरीददारी कर रहे लोग सहम गए। तभी एटीएस के जवानों की एंट्री होती है। जिसके बाद लोगों को पता चला कि मॉल को आंतकी हमलों से बचाने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है।

इस दौरान एटीएस के जवानों ने पी एंड एमम मॉल के सभी फ्लोर को खंगाला और वहां ऐसे हालात पैदा किए गए जो आतंकी हमले के वक्त होते हैं। अगर ग्रेनेड से धमाका होता हो तो कैसे जान-माल को क्षति होने से बचाया जा सके। साथ ही आतंकियों या ऐसे अपराधियों के खिलाफ आपात परिस्थियों में कैसे कार्रवाई हो उसकी मॉक ड्रिल की गई। मॉल के CCTV ऑपरेटर से आतंकियों की पोजिशन को समझा गया। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फिर करीब 4 घंटे में एटीएस ने चारों आतंकियों को दबोच लिया। साथ ही सभी बंधकों को भी रिहा करा लिया।

ये भी पढ़ें:संदिग्धों पर नजर, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी;मुख्य सचिव की उच्चस्तरीय बैठक
ये भी पढ़ें:सायरन बजते ही छाया अंधेरा, CM आवास में भी ब्लैक आउट; पटना में मॉक ड्रिल सफल

आपको बता दें इससे पहले बीते दिनों पहले मॉक ड्रिल पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर में हुई थी। अगर आतंकी हमला होता है तो कैसे निपटा जाए उसके लिए एटीएस जवानों ने मॉक ड्रिल की थी। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे बिहार में अलर्ट है। खास तौर से सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और कड़ी कर दी गई है। आतंकी हमलों जैसी स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसी के चलते पटना के मॉल में मॉक ड्रिल हुई।