पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट, डॉक्टरों से हुई थी बहस
पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बंधक बना लिया है। घटना अधीक्षक कार्यालय में हुई है। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ कहासुनी हुई थी।

पीएमसीएच में यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बंधक बना लिया है। घटना अधीक्षक कार्यालय में हुई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ किसी बात पर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मनीष किसी मरीज की पैरवी के लिए पहुंचे थे।
मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले हाल ही में सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज की थी। जिन पर एकतरफा खबरें चलाने का आरोप है। इन चैनलों में मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है। सारण पुलिस की साइबर सेल ने इन सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की है। मनीष कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुछ धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।
इससे पहले मनीष कश्यप पर कानूनी शिकंजा तब कसा था, जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा को लेकर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ये वीडियो मनीष ने फर्जी तरीके से अपने चैनल पर दिखाया है। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने गलत बताते हुए केस दर्ज किया था। तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी। तमिलनाडु में उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हुए थे। 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली थी।