YouTuber Manish Kashyap beaten up in PMCH, held hostage by doctors पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट, डॉक्टरों से हुई थी बहस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsYouTuber Manish Kashyap beaten up in PMCH, held hostage by doctors

पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट, डॉक्टरों से हुई थी बहस

पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बंधक बना लिया है। घटना अधीक्षक कार्यालय में हुई है। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ कहासुनी हुई थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट, डॉक्टरों से हुई थी बहस

पीएमसीएच में यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ मारपीट हुई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बंधक बना लिया है। घटना अधीक्षक कार्यालय में हुई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ किसी बात पर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मनीष किसी मरीज की पैरवी के लिए पहुंचे थे।

मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले हाल ही में सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज की थी। जिन पर एकतरफा खबरें चलाने का आरोप है। इन चैनलों में मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है। सारण पुलिस की साइबर सेल ने इन सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की है। मनीष कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुछ धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?
ये भी पढ़ें:यू ट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ा झटका, 4 फेसबुक पेज हैक
ये भी पढ़ें:गाड़ी पर लगी थी ब्लैक फिल्म, मनीष कश्यप का चंडीगढ़ में कटा चालान

इससे पहले मनीष कश्यप पर कानूनी शिकंजा तब कसा था, जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा को लेकर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ये वीडियो मनीष ने फर्जी तरीके से अपने चैनल पर दिखाया है। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने गलत बताते हुए केस दर्ज किया था। तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी। तमिलनाडु में उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हुए थे। 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली थी।