खसरा और रूबेला के टीकाकरण के लिए धर्मगुरु करेंगे जागरूक
मुजफ्फरपुर में खसरा और रूबेला के टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं को जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 2026 तक इन बीमारियों के उन्मूलन की योजना बनाई है। कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में कैचअप सत्र चलाए...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खसरा और रूबेला के टीकाकरण के लिए अब धर्मगुरु लोगों को जागरूक करेंगे। खसरा और रूबेला के उन्मूलन और इस बीमारी के पूर्णटीकाकरण के अभियान में स्वास्थ्य विभाग धर्मगुरुओं को भी शामिल करेगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएस को निर्देश जारी कर दिया है। विभाग ने वर्ष 2026 तक खसरा और रूबेला के पूर्णटीकारण और उन्मूलन की योजना तैयार की है। धर्मगुरु के अलावा जीविका दीदी भी टीकाकरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में खसरा और रूबेल का टीकाकरण कम हुआ है, वहां कैचअप सत्र चलाया जाए।
यहां छूटे हुए बच्चों को खोजकर उनको टीका लगाया जाए। जिस जगह पर खसरा और रूबेला की पुष्टि हो गई हो वहां नौ महीने से पांच वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो और विटामिन ए की दवा भी दी जाए। हर तीन महीने पर बच्चों के टीकाकरण की होगी समीक्षा : सभी जिले में हर तीन महीने पर टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी। इसका निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। इसके अलावा टीकाकरण की मॉनिटिंग के लिए नियमित तौर पर जिला टास्क फोर्स की बैठक करने को भी कहा गया है। पूरे बिहार में जनवरी से मार्च तक खसरा से 443 केस मिले हैं। मुजफ्फरपुर में इन तीन महीनों में 17 केस मिल चुके हैं। खसरा के लक्षणों की मिलेगी जानकारी सभी जिलों में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को खसरा के लक्षणों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी क्षेत्र में फीवर और रैश के मामले आए हैं तो वहां तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। मरीज के इलाज के बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैबरेट्री में भेजेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार 22 जिलों में खसरा व रूबेला का टीका 95 प्रतिशत बच्चों को लग चुका है। उन्मूलन के लिए लगेगा तीसरा टीका भी राज्य में खसरा और रूबेला के उन्मूलन के लिए बच्चों को तीसरा टीका भी लगेगा। उन्मूलन के लिए डब्ल्यूएचओ को रणनीति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि प्रभावित इलाकों मे खसरा-रूबेला का तीसरा टीका भी दिया जाएगा। यह टीका पांच वर्ष तक के बच्चों को दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।