योजनाओं में गड़बड़ी और क्रियान्वयन पर हुआ मंथन
बीस सूत्री की पहली बैठक में योजनाओं पर गहन चर्चा या कि प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम

ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नवगठित बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। बैठक में योजनाओं के संचालन और अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए बंद पड़ी नल-जल योजना पर भी चर्चा हुई। कई पंचायतों के वार्डों में नल-जल योजनाएं क्षतिग्रस्त या पूरी तरह बंद हैं, जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
पीएचईडी विभाग को निर्देश दिया गया कि बंद पड़े नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाए। जन वितरण प्रणाली में राशन कार्ड धारकों को प्राप्ति रसीद नहीं मिलने की शिकायत भी सामने आई। एमओ को सभी लाभुकों को रसीद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी साझा की गई। बैंकों द्वारा कृषि ऋण की वसूली में सख्ती न बरतने का मुद्दा उठा। विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता जताई गई। अध्यक्ष ने कहा कि यदि अगली बैठक तक अनियमितताओं में सुधार नहीं हुआ तो शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए बीडीओ, बीपीआरओ और सीओ के साथ एक टीम गठित की जाएगी, जो पंचायत स्तर पर समस्याओं का निदान करेगी। बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रमुख शकुंतला देवी, बीडीओ मो. युनूस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार सिंह, बीपीआरओ विकास कुमार, बीएओ राजेश रंजन, प्रभारी बीईओ जूही कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार, सदस्य जयकुमार जानी, नागमणि वर्मा, प्रवीण शर्मा, जावेद सिद्दीकी, उर्मिला देवी, ललन कुमार, मनोज कुमार पांडे, कृष्णानंद शर्मा, रामेश्वर सिंह, अंजू देवी, रंजीत भगत, महामाया ठाकुर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।