First Meeting of Newly Formed Twenty-Point Committee Highlights Irregularities in Anganwadi Centers and Water Supply Issues योजनाओं में गड़बड़ी और क्रियान्वयन पर हुआ मंथन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFirst Meeting of Newly Formed Twenty-Point Committee Highlights Irregularities in Anganwadi Centers and Water Supply Issues

योजनाओं में गड़बड़ी और क्रियान्वयन पर हुआ मंथन

बीस सूत्री की पहली बैठक में योजनाओं पर गहन चर्चा या कि प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 19 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओं में गड़बड़ी और क्रियान्वयन पर हुआ मंथन

ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नवगठित बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। बैठक में योजनाओं के संचालन और अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए बंद पड़ी नल-जल योजना पर भी चर्चा हुई। कई पंचायतों के वार्डों में नल-जल योजनाएं क्षतिग्रस्त या पूरी तरह बंद हैं, जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

पीएचईडी विभाग को निर्देश दिया गया कि बंद पड़े नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाए। जन वितरण प्रणाली में राशन कार्ड धारकों को प्राप्ति रसीद नहीं मिलने की शिकायत भी सामने आई। एमओ को सभी लाभुकों को रसीद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी साझा की गई। बैंकों द्वारा कृषि ऋण की वसूली में सख्ती न बरतने का मुद्दा उठा। विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता जताई गई। अध्यक्ष ने कहा कि यदि अगली बैठक तक अनियमितताओं में सुधार नहीं हुआ तो शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए बीडीओ, बीपीआरओ और सीओ के साथ एक टीम गठित की जाएगी, जो पंचायत स्तर पर समस्याओं का निदान करेगी। बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रमुख शकुंतला देवी, बीडीओ मो. युनूस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार सिंह, बीपीआरओ विकास कुमार, बीएओ राजेश रंजन, प्रभारी बीईओ जूही कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार, सदस्य जयकुमार जानी, नागमणि वर्मा, प्रवीण शर्मा, जावेद सिद्दीकी, उर्मिला देवी, ललन कुमार, मनोज कुमार पांडे, कृष्णानंद शर्मा, रामेश्वर सिंह, अंजू देवी, रंजीत भगत, महामाया ठाकुर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।