हिंदू जागरण मंच ने थाने पर की नारेबाजी
Bareily News - आंवला में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आशीष की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी ने सभी थानों में गिरफ्तारी देने का आदेश दिया। बाद में पुलिस...

क्षेत्रीय मंत्री से वाद विवाद होने पर आंवला पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आशीष को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी ने जिले के सभी थानों में गिरफ्तारी देने का आदेश दिया। सोमवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक जितेंद्र सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के साथ फरीदपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर शिव कुमार भाटी, जिला अवैध गति प्रमुख सत्यपाल सिंह, जिला अध्यक्ष वीरांगना मंजू सिंह, प्रीति मिश्रा, दीपाली शर्मा, मीना शर्मा, मीरा गुप्ता, रघुप्रताप सिंह, सुनील नंदवंशी, पुत्तू लाल साहू, राकेश शंखधार, अनिल, भुवनेश्वर सिंह, मोन्टी, दिनेश आदि मौजूद रहे।
गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे कई संगठन के कार्यकर्ता नवाबगंज। आंवला में एक बजरंग दल कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बाबूराम गंगवार, हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने मांग रखी कि आंवला पुलिस या तो बजरंग दल कार्यकर्ता को रिहा करे या फिर उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। पुलिस ने संगठनों के कार्यकर्ताओं की इस मांग की जानकारी आला अधिकारियों को दी। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि आंवला पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता को छोड़ दिया है। जिसके बाद वह सभी वापस हो गए। इसमें बृजेश भोजवाल, वीरपाल महंत, राजू गंगवार, राकेश सक्सेना, इंदरपाल सक्सेना, तेजपाल, नंदकिशोर, सूरज गंगवार, हरीश कुमार, सूरज वर्मा, प्रेम कुमार कृष्ण औतार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।