मौसम हुआ सुहाना, हुई हल्की बूंदाबांदी
गरज के साथ बारिश की बनी है संभावना तेज हवा चलने का है पूर्वानुमान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में सोमवार को लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। हवाओं के साथ कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम काफी सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 मई तक जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। सापेक्ष आर्द्रता सुबह 6.40 बजे 85 प्रतिशत और 1.40 बजे दोपहर 78 प्रतिशत रही। पूर्वा हवा 9.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली।
यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिख ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए मक्का तथा अरहर की कटाई एवं दौनी अविलंब संपन्न करके दानों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।