Khagaria Infrastructure Development Initiatives Launched in Ward 10 नगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़कों का नप सभापति ने किया उद्घाटन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Infrastructure Development Initiatives Launched in Ward 10

नगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़कों का नप सभापति ने किया उद्घाटन

नगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़कों का नप सभापति ने किया उद्घाटननगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़कों का नप सभापति ने किया उद्घाटननगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़को

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 20 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद क्षेत्र में तीन सड़कों का नप सभापति ने किया उद्घाटन

खगड़िया । नगर संवाददाता नगर क्षेत्र में समुचित विकास करने के सपने को साकार कर रहे हैं। विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। यह बातें नप सभापति ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या दस में तीन अलग-अलग योजनाओं के उद्घाटन के मौके पर सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 10 में एक लाख 96 हजार की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है। वहीं लगभग 20 लाख की लागत से दूसरे व तीन लाख की लागत से तीसरी योजना का क्रियान्वयन किया गया। वहीं नप सभापति ने कहा कि सड़क बनने से बरसात के दिनों में लोगों को आवाजाही करने में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि शहर के लोगों केा किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। वहीं सभापति ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर यहां के लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द से सड़क का निर्माण हो। लोगों की मांग आज पूरी हो चुकी है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद संगीता देवी ने की। उद्घाटन के दौरान शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, उपसभापति शबनम जवीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयजयराम महतो, वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, गुलशन, कुमार, पप्पू यादव, भारत साह,विपिन महतो,बबलू ठाकुर,भारत पोद्दार,कुंदन साहनी, इंदल सहनी,पार्वती देवी,सुशीला देवी, ललिता देवी,मनीषा देवी,राम प्यारी देवी,जयमाला देवी, टिंकू देवी ,जोगा देवी ,धर्म देवी, मानो देवी ,वकील महतो, अनीता देवी, सोना देवी, गिरजा देवी, शांति देवी, रेणु देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।