एनसीसी कैडेट की बहाली को लेकर आयोजित हुई परीक्षा
फोटो- 19 मई एयूआर 30 राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए एनसीसी कैडेट बहाली के

देव प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए एनसीसी कैडेट बहाली के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 153 छात्रों ने हिस्सा लिया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि नौवीं कक्षा के नव नामांकित छात्रों के लिए एनसीसी कैडेट में नामांकन के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है। कुल 50 छात्रों का चयन किया जाएगा। अब तक शारीरिक और लिखित परीक्षा में लगभग 70 छात्र शामिल हुए हैं और चयन प्रक्रिया जारी है। इस दौरान एनसीसी के हवलदार नायक सूबेदार एलबी सिंह, हवलदार सतीश कुमार सिंह, अजीत कुमार, कुशल राणा, निर्मल थापा, शाहिद समेत विद्यालय के शिक्षक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।