बाजार में नो एंट्री का पालन नहीं होने से लगता है जाम
बाजार में नो एंट्री का पालन नहीं होने से लगता है जाम बाजार में नो एंट्री का पालन नहीं होने से लगता है जाम बाजार में नो एंट्री का पालन नहीं होने से लगत

जमुई । एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख बाजार अंबेडकर चौक से महाराजगंज चौक तक एवं महिसौरी मोड़ के पास जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। शहरवासियों को हर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ गई है। सड़क पर ठेले- खोमचे वालों और सब्जी वालों के कारण समस्या और विकराल हो गई है उनके नाम प्रशासनिक तौर पर जाम से निपटने के लिए कई परियोजनाएं बनाई गई पर कोई नतीजा नहीं निकला। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । नगर क्षेत्र में चौक चौराहों पर नो एंट्री लगाने का आदेश दिया गया था लेकिन इसका समुचित रूप से पालन नहीं हो पा रहा है।
अंबेडकर चौक पर मुख्य मार्ग होने से आवागमन रहता है। यही हाल महिसौरी से लेकर महाराजगंज चौक तक है। शहर में कई जगह बाजार में एंट्री वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाई गई है पर प्रशासन द्वारा बनाए गए इस नियम का कोई पालन नहीं हो रहा है। लोग अपनी निजी वाहनों को लेकर धड़ल्ले और बेखौफ बाजार में एंट्री कर रहे हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर में 4 स्टैंड तो बना दिए गए लेकिन वहां वाहनों का ठहराव हो इसकी कोई कवायद नहीं की गई। इसका नतीजा है कि बीच सड़क में कहीं भी ऑटो व ई-रिक्शा सहित बस चालक वाहन रोक सवारी बैठाने लगते हैं। इसकी वजह से जाम लगने के कारण पीछे से आ रही गाड़ियों की रफ्तार कम हो जाती है। चौराहे एवम बीच सड़क पर ऑटो व ई-रिक्शा का बेतरतीब ठहराव :- जाम की एक बड़ी वजह चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा का बेतरतीब ठहराव है। वहीं, ऑटो व ई-रिक्शा व बस चालक बीच सड़क पर वाहन रोककर सवारी चढ़ाते हैं। इसकी वजह से प्रमुख सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अव्यवस्थित परिचालन से प्रमुख चौराहे, कालोनियों से निकलने वाली सड़क के मुहाने पर वाहनों के अवैध ठहराव से भारी जाम लग रहा है। सार्वजनिक वाहनों के ठहराव के लिए 4 स्थानों पर स्टैंड बनाए गए थे। वे शोपीस बनकर रह गए हैं। अवैध ठहराव व जाम के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। जाम में फंसे वाहनों से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण निवासी कई गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं। महिसौरी चौक स्थित बस स्टैंड से शेखपुरा, बांका, मुंगेर, भागलपुर, देवघर, चकाई, सोनो, पटना इत्यादि जगहों के लिए बसे खुलती है। करीब 5 हजार से अधिक लोग सिर्फ इस स्टैंड से यात्रा करते है। साथ ही आस-पास कई स्कूल और अस्पताल होने के कारण जाम लगी रहती है। सुबह के वक़्त स्कूल जाने वाले बच्चों की बसे जाम में फसी रहती है। साथ ही शहर के अंदर आने पर चौंक-चौराहों पर आटो व ई-रिक्शा का कब्जा मिलता है। वाहनों के जमावड़े से चौराहा पार करने में ही 10 से 20 मिनट लगते हैं। वहां तैनात पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है। इससे जाम बढ़ता जाता है। क्या कहते है अधिकारी शहर में सभी चौक चौराहे पर यातायात के लिए करीब 25 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में ऑटो स्टैंड को भी व्यवस्थित किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का कार्य भी अनवरत चलाया जा रहा है। अभय तिवारी, एसडीओ, जमुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।