One-Day Workshop on IoT and Applications Held at Atal Bihari Vajpayee NIELIT Extension Center आईओटी और एआई पर आधारित आधुनिक लैब स्थापित होगी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsOne-Day Workshop on IoT and Applications Held at Atal Bihari Vajpayee NIELIT Extension Center

आईओटी और एआई पर आधारित आधुनिक लैब स्थापित होगी

Pilibhit News - ड्रमंड राजकीय इन्टर कॉलेज कैंपस में अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र में आईओटी और अनुप्रयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्रों और प्रबुद्ध वर्ग ने भाग लिया। कार्यशाला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
आईओटी और एआई पर आधारित आधुनिक लैब स्थापित होगी

ड्रमंड राजकीय इन्टर कॉलेज कैंपस में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र के परिसर में आईओटी और अनुप्रयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें होनहार छात्रों व प्रबुद्ध वर्ग ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में कई विषयों जानकारियां दी गई। साथ ही बताया गया कि एआई तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक प्रयोगशाला पीलीभीत केद्र में स्थापित की जाएगी। कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की समूह समन्वयक तूलिका पांडेय और महानिदेशक/कुलपति नाइलिट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉ. एमएम त्रिपाठी, निदेशक डॉ. डीके मिश्रा, निदेशक, नाइलिट गोरखपुर भी कार्यशाला में रहे। कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ तूलिका पांडेय करते हुए कहा कि इससे होनहारों को रोजगार की नई राह मिलेगी।

प्रोद्योगिकी और तकनीक किसानों, उद्योगपतियों युवाओं की आजीविका बढ़ाने में कारगर साबित होगी। कार्यशाला कई पेशेवरों ने भी प्रतिभाग किया। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से स्थापित नाईलिट सेंटर पर डीजी नाइलिट एमएम त्रिपाठी ने बताया कि अक्टूबर में इसकी शुरूआत कराने के प्रयास हैं। एआई पर नवीनतम तकनीक से लैस एक आधुनिक प्रयोगशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे कृषि समेत होम सेफ्टी, मोशन डिटेक्टर, स्मार्ट डस्टविन आदि तकनीक पर नवाचार होंगे। इस मौके पर गोरखपुर से नाइलिट के निदेशक डीके मिश्रा, नाइलिट के अधिकारी संदीप अहलावत, नवीन अग्रवाल, डॉ. आरपी गंगवार समेत स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।