Violent Clash Over Beer Purchase Leads to Police Action in Rudrapur बियर खरीदने की बात को लेकर मारपीट, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsViolent Clash Over Beer Purchase Leads to Police Action in Rudrapur

बियर खरीदने की बात को लेकर मारपीट

Deoria News - रुद्रपुर में बियर खरीदने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। शुभम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला किया और उनकी मोटर सायकिल को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
बियर खरीदने की बात को लेकर मारपीट

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के सुदामा चौराहा पर बियर खरीदने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज की है। मेदनापुर गांव के रहने वाले शुभम सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 18 मई की रात में करीब नौ बजे बटुलहीं गांव के सुदामा चौराहा पर बियर खरीदने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के दो लोग गाली गलौज करते हुए उन्हें ईंट और डण्डा से मारपीट कर घायल कर दिए।

साथ ही उनकी मोटर सायकिल भी क्षतिग्रस्त कर दिए। मामले में पुलिस ने छितहीं गांव के रहने वाले छोटू सिंह व गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सान्डा गांव के रहने वाले हिमांशु सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।