व्यापार मंडल ने की मासूम छात्र की संदिग्ध मौत के खुलासे की मांग
Prayagraj News - प्रयागराज के नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी इलाके में एक नर्सरी छात्र की संदिग्ध मौत छह दिन बाद भी रहस्य बनी हुई है। परिजनों ने शिक्षिकाओं पर बच्चे को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और...
प्रयागराज। नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी इलाके के मासूम नर्सरी के छात्र की संदिग्ध मौत छह दिन बाद भी रहस्य बनी हुई हैं। परिजनों ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं पर जोरदार थप्पड़ मारने से मौत होने का आरोप लगाया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और शिक्षिकाओं से पूछताछ के बावजूद अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इधर, नैनी व्यापार मंडल एवं व्यापार मंडल नैनी के पदाधिकारियों ने पार्षद राकेश जायसवाल के नेतृत्व में मृत मासूम छात्र के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। बच्चे के पिता और माता से बात की। इसके बाद छात्र के पिता के साथ प्रतिनिधि मंडल ने नैनी थाना प्रभारी से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
चेताया कि यदि जल्द ही पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया, तो आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुभाषचंद्र केसरवानी, राकेश जायसवाल, महामंत्री घनश्याम जायसवाल, नाजिम खान, राजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।