Provincial Trade Union Demands Withdrawal of License Fee by Municipal Corporation व्यापारियों ने उठाई लाइसेंस शुल्क वापस लेने की मांग, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsProvincial Trade Union Demands Withdrawal of License Fee by Municipal Corporation

व्यापारियों ने उठाई लाइसेंस शुल्क वापस लेने की मांग

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम द्वारा लगाए गए लाइसेंस शुल्क को वापस लेने की मांग की है। मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने इसे तानाशाहीपूर्ण बताया और कहा कि यह छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने उठाई लाइसेंस शुल्क वापस लेने की मांग

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे लाइसेंस शुल्क के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मिला। मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि लाइसेंस शुल्क का निर्णय तानाशाहीपूर्ण है। इससे कोरोना महामारी के बाद से आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे छोटे और मध्यम व्यापारियों को गंभीर आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम जिस प्रकार से व्यापारियों पर अनावश्यक कर और शुल्क लाद रहा है, वह लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है।

एक और सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम व्यापारियों को लाइसेंस के नाम पर प्रताड़ित करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस जबरन वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संयोजक ऋषभ पाल ने कहा कि यदि शीघ्र नगर निगम ने निर्णय वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजपुर रोड व्यापार मंडल, इंद्रा मार्केट एसोसिएशन , हनुमान चौक पीपल मंडी, धर्मपुर व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान महामंत्री निकुंज गुप्ता, राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष तिजेंद्र गर्ग ,चंद्र मोहन, अंकुर गोयल, मधु गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजय वाधवा, राहुल सूद, संदीप गर्ग आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।