पोषण, सुरक्षा, बाल उत्पादों के गुणवत्ता मानक बताए
भारतीय मानक ब्यूरो ने महिला और बाल कल्याण विभाग से संबंधित मानकों पर कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत आर्या और सौरभ तिवारी ने इसे शुरू किया। इस कार्यक्रम में गुणवत्ता मानकों की जानकारी...

भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से भारतीय मानकों पर आयोजित क्षमता संवर्धन कार्यक्रम और कार्यशाला में महिला और बाल कल्याण विभाग से संबंधित मानकों की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग नंदा की चौकी प्रेमनगर में मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ. प्रशांत आर्या, ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि भारतीय मानकों की जानकारी आमजन के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होता है। आर्या ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को इस तरह की जानकारी से न केवल अपनी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायता मिलेगी, बल्कि वे उपभोक्ताओं को भी सही मार्गदर्शन दे सकेंगे।
तकनीकी सत्र में शशि भूषण सिंह, प्रसिल्ला देसी ने महत्त्वपूर्ण भारतीय मानकों, जैसे पोषण, सुरक्षा, बाल उत्पादों के गुणवत्ता मानकों, सेवाओं में गुणवत्ता नियंत्रण जैसे विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के अधिकारी वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।