Udaipur Wedding DJ Dispute Leads to Violence and Vandalism डीजे बजाने के विवाद में तोड़फोड़ और मारपीट, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUdaipur Wedding DJ Dispute Leads to Violence and Vandalism

डीजे बजाने के विवाद में तोड़फोड़ और मारपीट

Pratapgarh-kunda News - विवाह समारोह में डीजे बजाने के दौरान हुए विवाद में तोड़फोड़ की गई। विद्युत सजावट करने वाले इलेक्ट्रीशियन को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 20 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
डीजे बजाने के विवाद में तोड़फोड़ और मारपीट

उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विवाह में डीजे बजाने के दौरान हुए विवाद में तोड़फोड़ की गई। विद्युत सजावट करने वाले इलेक्ट्रीशियन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के बड़हुंआ निवासी शिवमूर्ति सरोज शादी समारोह में विद्युत सजावट का कार्य करता है। 17 मई को उसने पड़ोस के गांव समगढ़ा में त्रिभुवन यादव के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में विद्युत सजावट की थी। द्वारपूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर रात करीब ग्यारह बजे कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। वह लोग सजावट में लगे बिजली के सामान तोड़ने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर इलेक्ट्रीशियन शिवमूर्ति को बरियार सिंह का पुरवा अलावलपुर के पीयूष सिंह, सौरभ सिंह, अतुल सिंह, प्रिंशू सिंह, हार्दिक सिंह और गोलू सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया।

जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। बीच बचाव करने पर भाई कुलदीप सरोज, मजदूर जुगेन्द्र सरोज, रवीन्द्र सरोज और प्रदीप कोरी को भी मारापीटा। एसओ राधेश्याम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।