निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट से रुपये लूटे
Gangapar News - बहरिया में मंगलवार को एक निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट शिव कुमार मिश्र से बाइक सवार बदमाशों ने 87 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की,...
बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना के मनेथू गांव के पास मंगलवार दोपहर एक निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 87 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए। बदमाश रिकवरी एजेंट का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। वारदात की जानकारी पर पहुंची थरवई पुलिस ने राहगीरों से पूछताछ की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज गांव निवासी शिव कुमार मिश्र पुत्र कृपा शंकर मिश्र महिंद्रा कोटक कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करते हैं। वह अपने घर से मंगलवार को सुबह बहरिया होते हुए मनेथू गांव से पैसा वसूल कर थरवई की ओर निकला था।
वह ईंट भट्ठा के सामने पहुंचा था कि पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश एजेंट को रोक लिया। उसके पास रहे 87 हजार पांच सौ रुपये से भरा बैग और मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटना से बदहवास शिव कुमार ने कुछ देर बाद राहगीरों की मदद से महिंद्रा शाखा प्रबंधक को घटना की जानकर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर फूलपुर, थरवई और बहरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची गई। कुछ देर बाद एसीपी पंकज लवानिया भी मौके पर पहुंचे। रास्तों पर सघन चेकिंग भी पुलिस ने किया किंतु पुलिस के हाथ खाली ही रहे। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। भागे लुटेरों को पकड़ने के लिए शीशी फुटेज के साथ संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।