Next Gen Ford EcoSport Rendered Hybrid, BEV Powertrains दुनियाभर में राज कर चुकी इस SUV के न्यू रेंडर आए सामने, नए अवतार में होगी एंट्री; हाइब्रिड, BEV पावरट्रेन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Next Gen Ford EcoSport Rendered Hybrid, BEV Powertrains

दुनियाभर में राज कर चुकी इस SUV के न्यू रेंडर आए सामने, नए अवतार में होगी एंट्री; हाइब्रिड, BEV पावरट्रेन

फोर्ड यूरोप में एक नया कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पेश करने की योजना बना रही है, जो बंद हो चुकी इकोस्पोर्ट की जगह लेगा। नई SUV फिएस्टा और फोकस जैसी बंद हो चुकी फोर्ड कारों की कमी को भी पूरा करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
दुनियाभर में राज कर चुकी इस SUV के न्यू रेंडर आए सामने, नए अवतार में होगी एंट्री; हाइब्रिड, BEV पावरट्रेन

भारतीय बाजार में एक कॉम्पैक्ट SUV ऐसी थी, जो अक्सर सड़कों पर दिख जाती थी। इसकी डिमांड शानदार थी, लेकिन कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट के सेल्स डाउन होने के चलते उसे देश के बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ा। जी हां, हम बात कर रहे हैं फोर्ड की, जिसकी ईकोस्पोर्ट बेहत पॉपुलर और पसंद की जाने वाली SUV थी। देश के बाहर फोर्ट की गाड़ियों की जमकर डिमांड है। अब फोर्ड यूरोप में एक नया कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पेश करने की योजना बना रही है, जो बंद हो चुकी इकोस्पोर्ट की जगह लेगा। नई SUV फिएस्टा और फोकस जैसी बंद हो चुकी फोर्ड कारों की कमी को भी पूरा करेगी।

मौजूदा यूजर्स प्रीफरेंस के अनुरूप, फोर्ड की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में स्पोर्टी और बोल्ड डिजाइन होगा। यह फोर्ड की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज का अनुसरण करने की संभावना है जैसा कि फोर्ड टेरिटरी जैसे मॉडलों के साथ देखा गया है। जैसा कि इस रेंडर में देखा गया है, सिग्नेचर फीचर्स में होरिजोंटल स्लैट्स और शार्प LED DRLs के साथ एक प्रमुख ग्रिल शामिल है। कुल मिलाकर, SUV में एक मस्कुलर प्रोफाइल और कर्वी बॉडी पैनलिंग होगी।

डायमेंशन के हिसाब से फोर्ड की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फोर्ड प्यूमा की तुलना में छोटी होने की उम्मीद है। लंबाई लगभग 4,000mm से 4,100mm हो सकती है। इसकी तुलना में, फोर्ड प्यूमा 4,186mm लंबी, 1,805mm चौड़ी और 1,536mm ऊंची है। उत्पादन लागत को कम करने के लिए, प्यूमा के साथ कई फीचर्स शेयर किए जा सकते हैं।

फोर्ड के इकोस्पोर्ट के उत्तराधिकारी में मल्टी-एनर्जी आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाएगा। यह माइल्ड हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड, फुल हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन सहित विभिन्न पावरट्रेन को सपोर्ट करने में कैपेबल होगा। इस प्रकार, यह नया कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर अनिवार्य रूप से भविष्य के लिए तैयार प्रोडक्ट होगा। यह हाइब्रिड के लिए वर्तमान प्राथमिकता और फ्यूचर में ईवी की अपेक्षित बढ़ी हुई मांग को पूरा कर सकता है। कई अन्य कार निर्माताओं ने भी मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म में निवेश किया है। फोर्ड के नए कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का निर्माण स्पेन में कंपनी के अल्मुसफेस प्लांट में किया जाएगा।

फोर्ड मुख्य रूप से यूरोप के लिए इकोस्पोर्ट के उत्तराधिकारी को तैयार कर रहा है। प्रमुख यूरोपीय देशों में कॉम्पैक्ट और बहुमुखी क्रॉसओवर की काफी डिमांड है। €20,000 (19.18 लाख रुपए) से €24,000 (23 लाख रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ, फोर्ड का नया क्रॉसओवर डेसिया डस्टर, रेनो कैप्चर और वोक्सवैगन टी-क्रॉस जैसी कारों के लिए एक अफॉर्डेबल, फिर भी अच्छी तरह से सुसज्जित विकल्प के रूप में काम कर सकता है।

ब्लू ओवल ने 2022 में भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी बंद कर दी हैं। इकोस्पोर्ट को 2013 में लॉन्च किया गया था और यह सब 4 मीटर SUV सेगमेंट में एक पॉपुलर ऑप्शन के रूप में उभरा था। हालांकि, कम बिक्री और कॉम्पटीटर प्रोडक्ट से बढ़ते कॉम्पटीशन के कारण इकोस्पोर्ट को 2022 में बंद कर दिया गया था।

इकोस्पोर्ट को अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, यूरोप, रूस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अन्य बाजारों से भी बंद कर दिया गया है। पिछले साल सितंबर में फोर्ड ने एक्सपोर्ट मार्केट के लिए अपने चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन फिर से शुरू करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत शुरू की थी। कंपनी ने कहा था कि इस परिचालन से 2,500 से 3,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।