Tiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor and Honors Indian Army s Courage ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गोला में निकाली गई तिरंगा यात्रा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor and Honors Indian Army s Courage

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गोला में निकाली गई तिरंगा यात्रा

गोला, निज प्रतिनिधि।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के साहस को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को गोला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गोला

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 20 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गोला में निकाली गई तिरंगा यात्रा

गोला, निज प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के साहस को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को गोला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गोला डाक बंगला परिसर से मेन रोड होते हुए डीवीसी चौक तक निकाली गई। इसमें भुतपूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यन, भाजपा के मंडल प्रभारी राजु चतुर्वेदी, पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, अजय ओझा, बबलु साव, जितेंद्र साहू समेत बड़ी संख्या में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रत्येक लोगों के हाथ में भारत की आन-बान-शान तिरंगा देखने को मिला। तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए डीवीसी चौक पर सभा में तब्दील हुई।

इस दौरान भारतीय सेना के जयघोष के साथ भारत माता की जय, पीएम मोदी जिंदाबाद, देश की सेना जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। पूर्व सैनिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। भारतीय सेना का मुकाबला करना किसी के बस की बात नहीं है। इस अभियान की पूरे देश की जनता ने सेना के साहस और तत्परता की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।