Mahindra Scorpio Classic price hiked by up to Rs 22000, know old vs new price list महिंद्रा की जिस SUV से बनता था भौकाल, उसके लिए अब ₹22,000 तक ज्यादा लगेंगे; बढ़ गई इसकी कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio Classic price hiked by up to Rs 22000, know old vs new price list

महिंद्रा की जिस SUV से बनता था भौकाल, उसके लिए अब ₹22,000 तक ज्यादा लगेंगे; बढ़ गई इसकी कीमत

महिंद्रा की जिस SUV से लोगों का भौकाल बनता था, अब उसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। जी हां, क्योंकि अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा की जिस SUV से बनता था भौकाल, उसके लिए अब ₹22,000 तक ज्यादा लगेंगे; बढ़ गई इसकी कीमत
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

कुछ महीने पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 8,198 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब मई 2025 में कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। इस बार 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। भारत में स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 दोनों वैरिएंट को खरीदना अब महंगा हो गया है। आइए जानते हैं कि बढ़ोतरी के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को घर लाने के लिए आपको कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

मई 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में बढ़ोतरी

स्कॉर्पियो क्लासिक वैरिएंटसीट्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
क्लासिक S7S (साइड फेसिंग)Rs 13,61,599Rs 13,61,600Rs 1
क्लासिक S9SRs 13,86,599Rs 13,99,599Rs 13,000

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के 7-सीटर वैरिएंट S की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, 9-सीटर सेटअप वाले इसी वैरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

मई 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S11 की कीमत में बढ़ोतरी

स्कॉर्पियो क्लासिक वैरिएंटसिटिंगपुरानी एक्स-शोरूम कीमतनई एक्स-शोरूम कीमतअंतर
क्लासिक S11

7CC

(कैप्शन चेयर)

Rs 17,49,998Rs 17,49,999Rs 1
क्लासिक S11

7SF

(साइड-फेसिंग)

Rs 17,49,998Rs 17,71,998Rs 22,000

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S11 दो सिटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें एक 7-सीटर कैप्टन चेयर सेटअप के साथ और दूसरा 7-सीटर साइड-फेसिंग सिस्टम मिलता है। 7CC लेआउट वाली स्कॉर्पियो क्लासिक S11 की कीमत वही रही है, जबकि 7SF लेआउट वाली स्कॉर्पियो क्लासिक S11 की कीमत में 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये 3 कारों पर खर्च करें पैसा, आपकी फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।