JDU leader petrol pump employee shot dead in Bhabua accused reached police station with gun जेडीयू नेता के पेट्रोल पंप पर कर्मी की गोली मारकर हत्या, गन लेकर थाने पहुंचा आरोपी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJDU leader petrol pump employee shot dead in Bhabua accused reached police station with gun

जेडीयू नेता के पेट्रोल पंप पर कर्मी की गोली मारकर हत्या, गन लेकर थाने पहुंचा आरोपी

भभुआ में जेडीयू नेता के पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने के बाद आरोपी बंदूक लेकर सीधा थाने पहुंच गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, भभुआTue, 20 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
जेडीयू नेता के पेट्रोल पंप पर कर्मी की गोली मारकर हत्या, गन लेकर थाने पहुंचा आरोपी

बिहार के भभुआ (कैमूर) में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता के पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शहर के पश्चिमी छोर वार्ड 4 स्थित जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रप्रकाश आर्य के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर हुई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मनोज कुमार रजक के रूप में हुई है वह भभुआ के वार्ड 15 स्थिल मल्लाह टोली का रहने वाला था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनीष यादव देसी कट्टा (बंदूक), गोली और खोखा लेकर थाने भी पहुंच गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह मर्डर प्रेम प्रसंग के चलते किया गया।

आरोपी मनीष यादव जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह का रहने वाला है। वहीं, मनोज बीते 9 सालों से पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। बताया गया है कि आरोपी मनीष पिछले 3 दिन से पेट्रोल पंप का चक्कर लगा रहा था। मनोज ने इसकी सूचना पुलिस को देने के बजाय उसके पिता से शिकायत की। इसके बाद पिता भभुआ पहुंचे और छावनी मोहल्ला में रहकर पढ़ाई कर रहे अपने बेटे मनीष को मारपीट कर घर ले गए। लेकिन, आरोपी गांव से मंगलवार को पेट्रोल पंप पहुंच गया।

आरोपी मनीष ने मनोज कुमार को पेट्रोल पंप पर किनारे बुलाया और उसके सिर में गोली दाग भाग निकला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसने धमकी भी दी कि किसी ने उसका पीछा किया तो गोली मार देंगे। गोली चलने के बाद पेट्रोल पंप पर अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:शराब-कबाब पार्टी में मर्डर, दोस्तों ने हत्या कर नाले में फेंका; पुलिस पर पथराव

मर्डर करने के बाद आरोपी सीधा भभुआ नगर थाने पहुंच गया और हथियार के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद पेट्रोल पंप पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। फॉरेंसिक टीम को भी जाचं के लिए बुलाया गया। हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, चर्चा है कि मनीष कुमार किसी लड़की से प्रेम करता था। उसी के चलते उसने मनोज कुमार की हत्या कर दी। जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।