Murder in a liquor chick party friends killed and threw body in drain mob pelted stones at police शराब-कबाब पार्टी में मर्डर, दोस्तों ने हत्या कर नाले में फेंका; पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव, 4 अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMurder in a liquor chick party friends killed and threw body in drain mob pelted stones at police

शराब-कबाब पार्टी में मर्डर, दोस्तों ने हत्या कर नाले में फेंका; पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव, 4 अरेस्ट

सहबाज आलम की हत्या चिकेन और शराब के पार्टी में हुए मारपीट के बाद उसके दोस्तों द्वारा कर दी गई थी। मामले में सासाराम के दलेलगंज मुहल्ले के राहुल कुमार 21 साल पिता भोदा कुमार, विक्रम कुमार 20 साल पिता बिहारी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
शराब-कबाब पार्टी में मर्डर, दोस्तों ने हत्या कर नाले में फेंका; पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव, 4 अरेस्ट

बिहार के सासाराम नगर थाने क्षेत्र के सागर मुहल्ले में आपसी विवाद में युवक की हत्या उसकी दोस्तों ने ही पत्थर से मार कर दी। पुलिस ने शव को हत्याकाण्ड के पांच दिन बाद सोमवार को शव को एक नाले से बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। घटना से अक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह हंगामा किया, और इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया। पथराव में कुछ थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं। चिकेन और शराब की पार्टी में हुए विवाद में हत्या हो गई।

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया 13 मई से लापता सहबाज आलम 18 साल, पिता इब्राहिम गद‌्दी का शव पुलिस ने रविवार की देर रात दो बजे बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। शव सुबह लगभग 10 बजे वापस सागर मुहल्ले में ले जाया गया, तो वहां जुटे शरारती तत्वों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत मंडल को चोट आई है। उनका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में किया गया।

ये भी पढ़ें:राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा

एसपी ने कहा कि मौके पर तैनात पुलिस बल ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पत्थरबाजी मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पत्थरबाजी में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट, डॉक्टरों से हुई थी बहस

बताया जा रहा है कि सहबाज आलम की हत्या चिकेन और शराब के पार्टी में हुए मारपीट के बाद उसके दोस्तों द्वारा कर दी गई थी। मामले में सासाराम के दलेलगंज मुहल्ले के राहुल कुमार 21 साल पिता भोदा कुमार, विक्रम कुमार 20 साल पिता बिहारी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सासाराम के गोसियान टोला दिलशाद गद्दी 20 साल, पिता गोपु गद्दी एवं औरंगाबाद के पवई गांव के बिट्टू बघेल 19 साल, पिता रामाशीष बघेल को गिरफ्तार किया गया है। इस कां में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:फेसबुक से दोस्ती फिर लिव-इन और बेटी, नेपाल भाग रहा कोरियन रक्सौल में गिरफ्तार