2 crores looted from Naulakha temple of Rajgir Guard stabbed to death donation boxes broken राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा, दान पेटियां तोड़ी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News2 crores looted from Naulakha temple of Rajgir Guard stabbed to death donation boxes broken

राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा, दान पेटियां तोड़ी

राजगीर के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। ऑफिस में रखी दान पेटियों को तोड़कर लाखों रुपए लूट लिए, और फरार हो गए। बदमाशों के हमले में घायल हुए मंदिर के गार्ड का दावा है कि दान पेटियों में 2 करोड़ से ज्यादा रुपए थे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 19 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा, दान पेटियां तोड़ी

राजगीर के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। चार अज्ञात बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर वहां मौजूद नाइट गार्ड और ऑफिस असिस्टेंट को बंधक बना लिया और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर नाइट गार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि ऑफिस असिस्टेंट को बंदूक दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। जख्मी गार्ड का दावा है कि दान पेटी में 2 करोड़ से अधिक रुपए थे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नाइट गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। घायल नाइट गार्ड बड़ी मिल्की निवासी 60 वर्षीय सुदल राम है, वो पिछले 40 वर्षों से मंदिर में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सुदल राम के परिवारवालों ने बताया कि उनके हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनका बायां अंगूठा पूरी तरह कट गया। शरीर पर भी कई जगह गहरे जख्म हैं। परिजनों ने मंदिर प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर के रामजानकी मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी; बंदूक की नोंक पर लूट
ये भी पढ़ें:110 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, करोड़ों की चोरी

मंदिर में कार्यरत ऑफिस असिस्टेंट रामबचन उपाध्याय ने बताया कि रात करीब 1 बजे चार बदमाश मंदिर परिसर में दाखिल हुए। सबसे पहले उन्हें गन प्वाइंट पर एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने दान पेटियों को तोड़कर उसमें रखे रुपये लूट लिए। यह रकम दिसंबर से जमा थी, और ऑफिस में रखी गईं चार दान पेटियों में भरी हुई थी। घायल सुदल राम ने बताया कि मंदिर में कार्यरत एक अन्य गार्ड दिलीप, रात करीब 10 बजे चार युवकों को मंदिर परिसर में लाया और उन्हें अंदर प्रवेश दिलाया। इसके बाद वह खुद चला गया। करीब 2 बजे वो युवक बोरे में सामान लेकर निकलने लगे, लेकिन सुदल राम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर दरवाजा खुलवाया। बाहर जाते समय दो बदमाश वापस लौटे और सुदल राम पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को बुलाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। मंदिर परिसर में ठहरे पर्यटकों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनके सामान की भी तलाशी ली जा रही है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।