Police Arrests Fugitive in Car Theft Case Linked to Drug Gang ड्राइवर को लूटने का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Arrests Fugitive in Car Theft Case Linked to Drug Gang

ड्राइवर को लूटने का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

मंझौल पुलिस ने नशाखोरी गिरोह के एक फरार अभियुक्त जिच्छो मंडल को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह ड्राइवर को बेहोश कर कार लूटने में शामिल था। मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार की अगुवाई में यह गिरफ्तारी भागलपुर से की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
ड्राइवर को लूटने का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

मंझौल। मंझौल थाना कांड संख्या-79/24 नशाखोरी गिरोह के द्वारा ड्राइवर को बेहोश कर कार लूट कर भागने के मामले में भागलपुर जिला के घोघा ओपी एवं पक्की सराय निवासी प्राथमिकी फरार अभियुक्त गुण सागर मंडल के पुत्र जिच्छो मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर धारा-309(4)/109(1)/123/61(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है। मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार के नेतृत्व में मंझौल पुलिस ने इस मामले में महीनों से फरार अभियुक्त को भागलपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ज्ञात हो कि करीब छः माह पूर्व 10-10-24 को नशाखोरी ग्रुप समस्तीपुर से गाड़ी भाड़ा कर रास्ते में उसके ड्राइवर को जबर्दस्ती नशा देकर बेहोश कर गाड़ी लूट कर खगड़िया ले जा रहा था।

उसी बीच मंझौल पुलिस के सतर्कता से सत्यारा चौक के पास वाहन चेकिंग के क्रम में गाड़ी और ड्राइवर को रात में बचाया गया व नशाखोरी गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरोह का एक सदस्य अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा था। कई महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार में बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।