31 मई से होगा श्री श्याम वार्षिक उत्सव निकलेगी पालकी यात्रा
भागलपुर में श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 31 मई को पालकी यात्रा और निशान शोभायात्रा से होगी। दूसरे दिन भजन संध्या,...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय श्री श्याम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 31 मई शनिवार को पालकी यात्रा और निशान शोभायात्रा से होगी। यह यात्रा श्री गोशाला, खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक होते हुए देवी बाबू धर्मशाला पहुंचेगी। वहीं, दूसरे दिन 1 जून रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में भजन संध्या, अखंड ज्योति पाठ और श्री श्याम रसोई का आयोजन होगा। इसमें कोलकाता के भजन कलाकार निशा सोनी, सौरव भारद्वाज, राहुल सोनी, केशव सरावगी और तानिया अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। संस्था अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु संस्था से संपर्क कर निशान बुक करा सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक लाडिया, नीरज कुमार, पंकज कनोडिया समेत कई सदस्य लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।