पीबीएल का एक दिवसीय योजना निर्माण कार्यशाला आयोजित
पीबीएल का एक दिवसीय योजना निर्माण कार्यशाला आयोजित

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय विद्यापीठ चौक स्थित निजी सभागार में सोमवार को जिला सशक्तिकरण और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विषय को नई गति देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा में नवाचार और प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को जिले में प्रभावी ढंग से स्थापित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रखंड से चयनित बीईओ, तकनीकी समूह सदस्य एवं कॉम्प्लेक्स केंद्र प्रमुख एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम शामिल हुए।
इस दौरान प्रतिभागी ने बीते शैक्षणिक वर्ष में हुए प्रयास की समीक्षा करते हुए अगले त्रैमास के लिए अपने प्रखंड की स्पष्ट और लक्ष्य केंद्रित कार्ययोजना तैयार किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यक्रम के अब तक की प्रगति की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि विद्यालयों को निपुण बनाना, एफएलएन लक्ष्य को प्राप्त करना और एमआईपी को धरातल पर उतारना आने वाले वर्ष की प्रमुख प्राथमिकता होंगी। कार्यक्रम के बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना किया। इस वर्ष इसके स्थायित्वपूर्ण और जमीनी क्रियान्वयन के लिए सभी से सामूहिक उत्तरदायित्व निभाने की अपेक्षा जताया। कहा कि यह कार्यशाला न केवल विगत अनुभव की पुनर्रचना थी, बल्कि आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए साझा दृष्टिकोण, सहभागिता और प्रतिबद्धता की एक सशक्त मिसाल भी बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।