Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tapu Wife Tina Know What She Is Doing Now तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की पत्नी टीना याद है? देखें अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं काम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tapu Wife Tina Know What She Is Doing Now

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की पत्नी टीना याद है? देखें अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की पत्नी का किरदार निभाने वालीं टीना याद है आपको? टीना अब काफी बड़ी हो गई हैं और उन्होंने अपना प्रोफेशन भी बदल दिया है। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बताते हैं आपको टीना क्या कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की पत्नी टीना याद है? देखें अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो की एक-एक स्टार कास्ट घर-घर फेमस है। आज भी इस शो को काफी पसंद किया जाता है। अब आज हम आपको शो की एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने शो में टप्पू की पत्नी का किरदार निभाया था। दरअसल, शो में जब टप्पू छोटा था तब एक सीक्वेंस आया था जब दिखाया गया था कि बचपन में टप्पू की शादी हो जाती है। हालांकि बाद में पता चलता था कि ये सिर्फ जेठालाल का सपना होता था। अब बताते हैं आपको टप्पू की पत्नी नुपुर के बारे में।

क्या कर रही हैं नुपुर

दरअसल, भव्य गांधी द्वारा निभाए गए टप्पू के किरदार की टीना से शादी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हो कि टीना कौन हैं और अब क्या कर रही हैं। टीना का रियल नाम नुपुर निमेश भट्ट है। नुपुर अब कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

नुपुर के सोशल मीडिया पर 53.7के फॉलोअर्स हैं। वह अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं कभी वेस्टर्न या ट्रेडिशनल लुक में।

वैसे बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद नुपुर ने किसी दूसरे शो में काम नहीं किया है। वैसे नुपुर ने सिर्फ टप्पू की पत्नी का नहीं बल्कि इसी शो में कई अलग किरदार भी निभाए हैं। एक बार उन्होंने साड़ी की दुकान वाले की बेटी का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें:तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी बोले- शॉर्टलिस्ट किया है

नए एक्टर्स के साथ पुरानी कास्ट

फिलहाल शो की स्टार कास्ट के बारे में बता दें कि इसमें दिलीप जोशी, मंदार चांदवडकर, अमित भट्ट, मुनमुन दत्ता, सोनाली जोशी, तनुज महाशब्दे, अंबिका रंजनकर शो के शुरुआत से इसमें काम कर रहे हैं। वहीं बाकी के किरदार अब नए चेहरे के साथ दर्शकों के दिल में जगह बना रहे हैं। शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था जो काफी समय से शो से दूर हैं और कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनाउंस किया था कि वह इस किरदार के लिए नया चेहरा ढूंढ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।