taarak mehta ka oolta chashmah producer asit modi we have shortlisted daya ben soon she will comeback तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी ने किया कन्फर्म- जल्द होगी वापसी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtaarak mehta ka oolta chashmah producer asit modi we have shortlisted daya ben soon she will comeback

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी ने किया कन्फर्म- जल्द होगी वापसी

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों का मन दयाबेन के बिना नहीं लग रहा है। दिशा वकानी को गए 5 साल हो चुके हैं। उनके लौटने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है। अब मेकर्स को नई दया मिल गई हैं। उनकी जल्द वापसी होगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी ने किया कन्फर्म- जल्द होगी वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक बेसब्री से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब प्रोड्सूसर असित मोदी ने एक अच्छी खबर दी है। उनका कहना है कि दयाबेन की वापसी जल्द होगी। उन्होंने बताया कि दया के रोल के लिए उन्हें कुछ अच्छे ऑप्शंस मिल गए हैं। आने वाले समय में नई दया को दर्शकों से मिलवाया जाएगा।

जल्द होगी वापसी

असित मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हम दयाभाभी के कैरेक्टर को जल्द वापस लाएंगे। लोग बोल रहे हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो में मजा नहीं आ रहा। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। हमारी पूरी टीम दया भाभी को शो में जल्द वापस लाने की कोशिश कर रही है।'

दिशा जैसी होंगी नई दया

असित आगे बताते हैं, 'मैंने इस रोल के लिए कुछ लोग शॉर्टलिस्ट किए हैं, आप उनसे जल्द मिलेंगे। दिशा को गए पांच साल हो गए हैं और हम उन्हें अभी भी याद करते हैं। उन्हें अपने साथी एक्टर्स और क्रू की बहुत फिक्र रहती थी। हमारा लक्ष्य है कि दिशा वकानी जैसा ही कोई खोजें।'

नहीं लौट पाएंगी दिशा वकानी

इससे पहले एक असित मोदी एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि दिशा वकानी का लौटना अब भगवान के भरोसे है। वह काफी कोशिशें कर चुके हैं लेकिन दिशा परिवार की जिम्मेदारियां निबा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।