YRKKH Ruhi gone to japan with daksh post leap in yeh rishta kya kehlata hai abhir married charu YRKKH: लीप के बाद कहां गई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रूही, अभीर के साथ क्या हुआ?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Ruhi gone to japan with daksh post leap in yeh rishta kya kehlata hai abhir married charu

YRKKH: लीप के बाद कहां गई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रूही, अभीर के साथ क्या हुआ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सात साल का लीप आया है। लीप के बाद सिर्फ अभिरा, दादी-सा, विद्या और पूकी की झलक दिखाई गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH: लीप के बाद कहां गई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रूही, अभीर के साथ क्या हुआ?

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने ये साफ कर दिया है कि उन्होंने कुछ समय के लिए शो से दूरी बना ली है। हालांकि, उन्होंने ये रिवील नहीं किया कि लीप के बाद उनके किरदार के साथ क्या होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि वह कहां हैं।

दक्ष के साथ जापान शिफ्ट हो गई रूही

लीप के बाद अभिरा, दादी-सा, विद्या और पूकी की झलक दिखाई गई है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो आगे दिखाया जाएगा कि रूही अपने बेटे दक्ष के साथ जापान शिफ्ट हो गई है। वहीं रूही की जिद्द पर अभीर और चारू की शादी करवा दी गई है। अभीर और चारू शादी के बाद उदयपुर छोड़कर चले गए हैं।

क्या शो में होगी रूही की वापसी?

गर्विता ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा के लिए शो नहीं छोड़ रही हैं, बस कुछ समय के लिए शो से दूरी बना रही हैं। जब उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी शो में वापसी होगी तब उन्होंने कहा था कि वह शो में वापस आती हैं या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेकर्स आने वाले एपिसोड्स में कहानी कैसे आगे बढ़ाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।