JDU MLA Sarayu Rai Criticizes Government s Corruption and Mining Issues in Jharkhand सरकार मे सही काम कराना है मुश्किल कार्य - सरयू राय, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJDU MLA Sarayu Rai Criticizes Government s Corruption and Mining Issues in Jharkhand

सरकार मे सही काम कराना है मुश्किल कार्य - सरयू राय

चाईबासा में जदयू के विधायक सरयू राय ने सरकार पर भ्रष्टाचार को रोकने में असफलता और माइनिंग उद्योग की समस्याओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बालू घाटों की नीलामी न होने से सरकार को राजस्व का भारी घाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 20 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
सरकार मे सही काम कराना है मुश्किल कार्य - सरयू राय

चाईबासा।जमशेदपुर से जदयू के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि इस सरकार के समय मे सही कार्य कराना बहुत मुश्किल हो गया है, और उससे अधिक मुश्किल हो गया है भ्र्ष्टाचार को रोकना। श्री राय मंगलवार को चाईबासा परिसदन मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को भारत सरकार ने निश्चित समय पर सेवानिवृत्ति दे दी पर, उसे सरकार ने बनाए रखा है। यदि राज्य सरकार वर्तमान में जो सक्षम पदाधिकारी हैं उन्हें डीजीपी बनाएं तो इससे एक अच्छा संदेश जाता है।

उन्होंने कहा कि जिले का मुख्य उद्योग माईनिंग है और यह बंद है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की है। सरकार को इससे न केवल राजस्व की हानि हो रही है बल्कि अवैध माइनिंग की प्रक्रियाओं में भी वृद्धि हुई है और इसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार की है। । उन्होंने कहा कि बालू घाटों के नीलामी नहीं होने से सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। पिछले 4 वर्षों से बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। इससे बालू घाटों से इसकी चोरी बढी है। और सरकार को मिलने वाला राजस्व घटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में सही काम करना मुश्किल हो गया है और उससे अधिक गलत काम को रोकना यह और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।