Heatwave Alert Health Department Takes Precautions Amid Rising Temperatures पारा 40 डिग्री के पार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsHeatwave Alert Health Department Takes Precautions Amid Rising Temperatures

पारा 40 डिग्री के पार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mainpuri News - मैनपुरी। पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। लू भी चलने लगी है। ऐसे में हीटवेब का खतरा भी बढ़ गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 20 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
पारा 40 डिग्री के पार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। लू भी चलने लगी है। ऐसे में हीटवेब का खतरा भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आवश्यक ओआरएस और आईवी फ्लूड का स्टॉक जमा किया गया है। चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सीएमओ की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। रैपिड रेस्पांश टीमों का गठन करके बीमारियों से बचाव के लिए गांव-गांव भेजा जा रहा है। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों से हीटवेव (लू) की रिपोर्ट संकलित कर शासन को प्रेषित की जा रही है।

जनपद स्तर से ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जल जनित बीमारी, निज स्वच्छता और सफाई के लिए संवेदनशील कर दिया गया है। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग व लार्वा स्प्रे नियमित रूप से किया जा रहा है। हीटवेव के कारण शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए इससे बचाव बहुत ही जरूरी है। सीएमओ ने बताया कि ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) एक महत्वपूर्ण उपचार है जो दस्त और उल्टी के कारण होने वाले डिहाइड्रेशन को रोकने में मदद करता है। ओआरएस घोल शरीर में खोए हुए तरल पदार्थों और इलेक्ट्रोलाइट्स को पुनः भरने में मदद करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।