जलजमाव की समस्या का नहीं हुआ निदान, नारकीय बनी जिंदगी
करगहर, एक संवाददाता।का सामना करना पड़ रहा है। कहा जब अवरुद्ध हटाने का आग्रह किया जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। एफआईआर

करगहर, एक संवाददाता। अमवलिया गांव की मुख्य गली में नाली का पानी अवरुद्ध किए जाने से ग्रामीणों की जिंदगी नारकीय हो गयी है। हालत यह है कि लोग गंदे पानी के जमाव से होकर घर पहुंचने को विवश हैं। वहीं दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य गली में कई लोगों द्वारा नाली का पानी बंद किया गया है। जिससे गली में गंदे पानी का जमाव हो गया है। गत एक वर्ष से हुए जलजमाव के कारण बदबू ,दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा जब अवरुद्ध हटाने का आग्रह किया जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। एफआईआर तक दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा गंदे पानी से होकर आने-जाने में पैरों में चर्म रोग व विभिन्न बीमारियों के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। बताया कि गली के बीचो-बीच नाली निर्माण कर स्लैब से ढकने से समस्या का समाधान हो सकता है। बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि अमवलिया गांव में अवरुद्ध नाली के पानी का बहाव कराया गया है। अत्यधिक पानी होने की वजह से कभी-कभी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फोटो नंबर- 15 कैप्शन- नाली का पानी अवरूद्ध किए जाने से सड़क पर जमा पानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।