प्रेमी के शादी से इनकार पर युवती ने दी जान
Prayagraj News - घूरपुर के एक गांव में 18 वर्षीय युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली। पंचायत के दौरान युवक ने शादी करने से मना कर दिया, जिससे युवती ने घर के अंदर फांसी लगा ली। परिजनों को घटना की...

घूरपुर(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर यह आत्मघाती कदम उठाया। दु:खद यह है कि जब उसने खुदकुशी की उस समय दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर घर के बाहर पंचायत चल रही थी। पंचायत में प्रेमी युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया था। घटना के बाद युवती के परिजनों में कोहराम मचा रहा। घूरपुर थानाक्षेत्र एक गांव की 18 वर्षीय युवती का लगभग चार साल से गांव के ही एक युवक से नजदीकी संबंध था।
पड़ोसी युवक ने युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक मुकरने लगा। इसी को लेकर मंगलवार को दोनों के परिवारों के बीच युवती के घर बाहर पंचायत चल रही थी। पंचायत के दौरान युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया। यह बात जब युवती को पता चली तो उसने घर के अंदर के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में खलबली मच गई। तुरंत युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।