सहरसा : सड़क पर जल जमाव से परेशानी
चैनपुर के नयी काली स्थान के पास मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आरइओ द्वारा पांच साल पहले बनाई गई सड़क अब जर्जर हो गई है। बारिश के बाद सड़क पर एक फीट तक जल...

कहरा, एक संवाददाता। चैनपुर स्थित नयी काली स्थान के रास्ते गांव की ओर जानेवाली मुख्य मार्ग में सड़क पर जल जमाव होने से इस रास्ते गांव की ओर पैदल आने जाने बाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आरइओ द्वारा 5 वर्ष पूर्व इस रास्ते एन एच 107 से आदि काली स्थान तक सड़क बनाया गया था। यह बतादें कि एन एच 107 से गांव की ओर जाने वाली मुख्य मार्गो में यह एक है। इस रास्ते प्रत्येक दिन सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण आते-जाते हैं। इसके बावजूद सड़क जर्जर रहने के कारण मामुली बारिश होने के बाद भी नयी काली स्थान से थोड़ा पश्चिम इस मार्ग मे काफी लम्बाई में सड़क पर जलजमाव हो जाता है।
भारी बारिश होने के यहां एक फीट की ऊंचा जल जमाव होने के कारण कई ग्रामीण घुमावदार रास्ते से आते - जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस जर्जर हुए मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग विभागीय वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।