मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना शिविर में 159 मामले निस्तारित
Kausambi News - सिराथू तहसील सभागार में मुख्यमंत्री ने कृषक दुर्घटना के लंबित मामलों का निस्तारण करने के लिए शिविर लगाया। एसडीएम योगेश कुमार ने 2024 एवं 2025 के 159 मामलों का निस्तारण किया और रिपोर्ट डीएम को भेजी।...

सिराथू तहसील सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के लंबित मामलों का निस्तारण करने के लिए शिविर लगाया गया। इसमें लंबित फाइलों का एसडीएम ने निस्तारण करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। सिराथू तहसील क्षेत्र में 2024 एवं 2025 के 159 मामले निस्तारण के लिए एसडीएम कार्यालय में लंबित चल रहे थे। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार मंगलवार को एसडीएम योगेश कुमार द्वारा तहसील सभागार परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने लंबित सभी फाइलों का निस्तारण करने के बाद रिपोर्ट डीएम को भेज दिया। उन्होंने लोगों को बताया कि जल्द सभी पात्रों के खाते में पांच-पांच लाख की धनराशि आ जाएगी।
पत्रावलियों का तहसील स्तर से निस्तरण होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।