Paras Defence promoters sold more than 13 Lakh share company Stock crossed 1600 rupee from 175 rupee मालिकों ने बेचे 1300000 से ज्यादा शेयर, 175 रुपये से 1600 रुपये के पार पहुंचा है शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paras Defence promoters sold more than 13 Lakh share company Stock crossed 1600 rupee from 175 rupee

मालिकों ने बेचे 1300000 से ज्यादा शेयर, 175 रुपये से 1600 रुपये के पार पहुंचा है शेयर का दाम

पारस डिफेंस के प्रमोटर शरद विरजी शाह ने कंपनी के शेयर 9 लाख शेयर बेचे हैं। वहीं, अनीश मेहता और काजल भंसाली दोनों ने 2.17-2.17 लाख शेयर बेचे हैं। प्रमोटर्स ने कुल 13.34 लाख शेयर बेचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
मालिकों ने बेचे 1300000 से ज्यादा शेयर, 175 रुपये से 1600 रुपये के पार पहुंचा है शेयर का दाम

पारस डिफेंस के शेयर आज दबाव में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 1650.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 57 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले दो महीने में कंपनी के शेयरों में 75 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पारस डिफेंस के मालिकों (प्रमोटर्स) ने सोमवार को डील्स के जरिए कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी घटाई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1943.60 रुपये है। वहीं, पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 743.45 रुपये है।

मालिकों ने बेचे शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के प्रमोटर शरद विरजी शाह ने 1682.87 रुपये प्रति शेयर के दाम पर कंपनी के शेयर 9 लाख शेयर बेचे हैं। वहीं, अनीश मेहता और काजल भंसाली दोनों ने ही 1664.62 रुपये प्रति शेयर के दाम पर पारस डिफेंस के 2.17 लाख शेयर बेचे हैं। प्रमोटर्स ने कुल 13.34 लाख शेयर बेचे हैं, जो कि प्रमोटर्स की टोटल शेयरहोल्डिंग का 5.8 पर्सेंट है। वहीं, यह कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयर का 3.3 पर्सेंट है। मार्च 2025 तिमाही तक के डेटा के मुताबिक, प्रमोटर्स की पारस डिफेंस में 57.05 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। शरद शाह का कंपनी में 18.05 पर्सेंट हिस्सा था। वहीं, अनीश मेहता और काजल भंसाली दोनों की 3.53%-3.53% हिस्सेदारी थी। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:एक खबर के बाद 2 दिन से क्रैश हो रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशकों ने लगाया है पैसा

175 रुपये से 1600 रुपये के पार कंपनी के शेयर
पारस डिफेंस के आईपीओ में शेयर का दाम 175 रुपये था। कंपनी के शेयर 20 मई 2025 को 1650.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर 2021 तक ओपन रहा। अगर पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी की कंपनी में 3.54 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, कंपनी के डायरेक्टर अमित महाजन और शिल्पा अमित महाजन दोनों के पास 1.74%-1.74% हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड्स का कंपनी में 1.11 पर्सेंट हिस्सा है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले दो साल में 215% से अधिक उछल गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।