vodafone airtel and ttml shares will remain in focus agr dues waiver petition rejected फोकस में रहेंगे वोडाफोन, एयरटेल और TTML के शेयर, एजीआर बकाया माफी याचिका खारिज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vodafone airtel and ttml shares will remain in focus agr dues waiver petition rejected

फोकस में रहेंगे वोडाफोन, एयरटेल और TTML के शेयर, एजीआर बकाया माफी याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के एजीआर बकाया माफ करने की याचिका खारिज कर दी है।ऐसे में इन कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रह सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
फोकस में रहेंगे वोडाफोन, एयरटेल और TTML के शेयर, एजीआर बकाया माफी याचिका खारिज

आज वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर चर्चा में रहेंगे। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज की समायोजित सकल राजस्व यानी एजीआर बकाया माफ करने की याचिका खारिज कर दी।

सोमवार का वोडाफोन-आइडिया के शेयर एक बजे के बाद बुरी तरह टूट गए। सुबह 7.19 रुपये पर खुलने वाला शेयर 8.41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 6.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एयरटेल 0.14 पर्सेंट ऊपर 1816.50 रुपये पर बंद हुआ। टीटीएमएल मामूली गिरावट के साथ 60.57 रुपये पर बंद हुआ।

न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि याचिकाओं को गलत तरीके से तैयार किया गया है। पीठ ने वोडाफोन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा, हम इन याचिकाओं से वाकई हैरान हैं, जो हमारे सामने आई हैं। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से इसकी उम्मीद नहीं की जाती। हम इसे खारिज करेंगे। न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों की मदद करने की सरकार की इच्छा के रास्ते में आने से इनकार किया। रोहतगी ने सोमवार को सुनवाई की शुरुआत में जुलाई तक स्थगन की मांग की।

कोर्ट ने क्या कहा

जब अदालत ने इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह इस बात की संभावनाएं तलाश रहे हैं कि क्या अदालत को परेशान किए बिना कुछ समाधान खोजा जा सकता है। पीठ ने कहा, ''अगर सरकार आपकी मदद करना चाहती है, तो उन्हें करने दीजिए। हम बीच में नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस याचिका को खारिज किया जाता है।'' रोहतगी ने कहा कि केंद्र ने जुलाई, 2021 के उच्चतम न्यायालय के फैसले के कारण मदद देने में असमर्थता जताई है।

ये भी पढ़ें:AGR मामले में मिले राहत... SC से वोडाफोन आइडिया के बाद अब एयरटेल की गुहार

एजीआर बकाया

दूरसंचार कंपनियों ने एजीआर बकाया की गणना में गलती की बात कहकर इसे ठीक करने की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने 23 जुलाई, 2021 को उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। वोडाफोन ने अपने एजीआर बकाया के ब्याज, जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज के रूप में करीब 30,000 करोड़ रुपये की छूट मांगी है। रोहतगी ने पहले कहा था कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए याचिकाकर्ता कंपनी का अस्तित्व जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल में ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के बाद अब केंद्र के पास कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।