गंगा कावेरी एक्सप्रेस के बाथरूम में मृत मिला युवक
Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा कावेरी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की बीमारी से मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में मिला। वह 40 वर्षीय उमेश था, जो चेन्नई से छपरा जा रहा था। सहयात्री ने बताया कि वह टीबी और दमा से...

प्रयागराज। गंगा कावेरी एक्सप्रेस(12669) में सफर कर रहे एक युवक की बीमारी से मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में मिला। जीआरपी ने बताया कि रविवार देर रात ट्रेन प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंची। इस बीच सूचना मिली कि एक युवक बाथरूम में बंद है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम डॉक्टर लेकर ट्रेन में पहुंची। डॉक्टर कुलदीप ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यात्री 40 वर्षीय उमेश पुत्र जयचंद निवासी महाराजगंज जिला आजमगढ़ का रहने वाला था। वह चेन्नई से छपरा जा रहा था। सहयात्री राम केवल ने पुलिस को बताया कि उमेश टीबी और दमा रोग से पीड़ित था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।