करछना स्टेशन के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में
Prayagraj News - प्रयागराज में करछना रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण होगा। करछना स्टेशन पर नई...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करछना रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और 21 मई तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। करछना के साथ देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण इसी दिन किया जाएगा। इस योजना में उत्तर मध्य रेलवे के कुल नौ स्टेशन शामिल हैं। करछना के अलावा इनमें कानपुर का गोविंदपुरी, मथुरा का गोवर्धन, आगरा का ईदगाह, फतेहाबाद, कानपुर देहात का पुखरायां, झांसी का ओरक्षा, अलवर का गोविंदगढ़ और राजस्थान का महुआ मंडावर स्टेशन शामिल हैं।
करछना स्टेशन पर एक नई बिल्डिंग, नया प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। लोकार्पण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। आमंत्रित जनप्रतिनिधियों में मेयर गणेश केसरवानी, फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, इलाहाबाद सांसद उज्ज्वल रमण, विधायक दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, राजमणि कोल और डॉ. वाचस्पति शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।