नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई आरोप है कि नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी गई

चमोली जनपद में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती सोमवार को को एक व्यक्ति ने कोतवाली चमोली में तहरीर देकर बताया कि बीते मार्च माह में ग्राम पलेठी थाना व जनपद चमोली निवासी प्रीतम पुत्र रामलाल ने उसकी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म कर मामले की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली पुलिस ने आरोपी प्रीतम के खिलाफ विरुद्ध मु.अ.सं. 12/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 115(2), 351(2), 351(3), 352 बीएनएस तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक चमोली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बीते सोमवार को उसके गांव पलेठी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।