परिवार को छोड़कर जीजा शादीशुदा साली संग फरार, साढ़ू की पुलिस से गुहार- पत्नी वापस दिला दो
यूुपी के अमरोहा जिले में युवक ने पत्नी और दो बेटियों को ससुराल छोड़कर शादीशुदा साली के साथ फरार हो गया है। ;

यूपी के अमरोहा में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा साली को लेकर उसका जीजा फरार हो गया है। पत्नी और दो बेटियों को वह ससुराल में छोड़ गया है। पत्नी की काफी खोजबीन करने के बाद परेशान साढ़ू ने पुलिस से गुहार लगाई। साढ़ू ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को वापस दिलाने का अनुरोध किया है। पुलिस ने तहरीर के जीजा-साली की तलाश में जुट गई है। फिलहाल मामला सुर्खियों के साथ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
जानकारी के अनुसार, नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी जोया कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की बेटी से हुई थी। शादी होने के बाद पति-पत्नी दोनों अच्छे से रह रहे थे। दोनों को दो बेटियां भी हुईं। युवक ससुराल आना जाना बढ़ गया। युवक और साली के बीच हंसी मजाक चलता था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा कि इस बीच साली की शादी भी करीब 11 महीने पहले हो गई। इस बाद युवक और साली के बीच बातचीत जारी रही। मौका पाते ही युवक अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल में छोड़कर विवाहिता साली को लेकर फरार हो गया।
जानकारी पर परिवारजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने फरार जीजा-साली को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका। परेशान फरार हुई साली के पति व पिता ने इस बावत डिडौली कोतवाली पहुंच कर आरोपी साढ़ू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। साढ़ू ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।